चमोली: ध्या​णियों से मिले सोमेश्वर देवता, श्रृंगार सामग्री भेंट की, आशीर्वाद लिया–

by | Jan 22, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

स्यूण गांव के ​शिवस्वरुपसोमेश्व देवता पहुंचे देवर-खडोरा, भरात्रा में देवताओं ने दिए दर्शन–

गोपेश्वर, 22 जनवरी 2025: स्यूंण गांव के शिव स्वरुप सोमेश्वर देवता की दिवारा यात्रा देवर खडोरा गांव पहुंच गई है। यहां डोली ने अपने भक्तों को दर्शन दिए। इस दौरान गांव की ध्याणियों (विवाहित बेटियां) ने सोमेश्वर देवता को श्रृंगार सामग्री भेंट की।

बुधवार को सुबह देवर गांव में पुजारी बंशी प्रसाद सेमवाल ने सोमेश्वर देवता की डोली का श्रृंगार किया। पंच पूजाएं आयोजित हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने डोली को अर्घ्य लगाया। आरती होने के बाद ढोल-दमाऊं की थाप पर डोली ने डांगरी नृत्य किया। यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है।

सोमेश्वर देवता की डोली अपनी ध्याणियों के घरों में भी गई और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राणा, सचिव हरीश राणा, अवतारी पुरुष संतोष राणा, दशरथ नेगी, अरविंद रावत, सौरभ राणा, आयुष राणा, पवन पंवार, अनुज रावत, विरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे। बुधवार रात को गांव में भरात्रा का आयोजन हो रह है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!