चमोली: नगर पंचायत नंदानगर में हुआ सर्वाधिक 80.93 प्रतिशत मतदान–

by | Jan 23, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

सबसे कम नगर पंचायत थराली में रहा 47.89 प्रतिशत मतदान

गोपेश्वर। गोपेश्वर। नगर निकाय चुनाव के तहत चमोली जनपद की 10 निकायों के 80 मतदेय स्थलों पर बृहस्पतिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। जनपद में 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह मतदाताओं की संख्या कम रही, लेकिन दोपहर बाद बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं से लेकर दिव्यांग, बुजुर्ग और युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
जिला निर्वाचन अ​धिकारी संदीप तिवारी ने मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय कुंड और राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बने बूथों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्वाचन अ​धिकारी दिनभर निर्वाचन कंट्रोल रुम में निरंतर दो-दो घंटे में मतदान का अपडेट लेते रहे।
निकाय क्षेत्रों में 250 दिव्यांग और 265 वरिष्ठ मतदाता चि​न्हित किए गए थे। उन्हें मतदान स्थलों तक लाने के लिए प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, बिजली, पानी के साथा ही आने-जाने के लिए 18 व्हीलचेयर और वाहन की व्यवस्था भी की गई थी।
जनपद की चार नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में 26112 महिला, 28062 पुरुष, 03 अन्य सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें से 17532 महिला, 17556 पुरुष, 02 अन्य सहित 35088 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इंसेट–
नगर पालिका गौचर में हुआ सर्वा​धिक मतदान
गोपेश्वर। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में सबसे ज्यादा 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 13162 मतदाताओं में से 8538 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि नगर पालिका कर्णप्रयाग में 65.92 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 6327 मतदाताओं में से 4171 मतदाताओं ने, नगर पालिका ज्योतिर्मठ में 59.95 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 7937 मतदाताओं में से 4759 मतदाताओं ने मतदान किया तथा नगर पालिका गौचर में 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 8516 मतदाताओं में से 5660 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा मतदान नंदानगर में हुआ। यहां नगर पंचायत नंदानगर में 80.93 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 1395 मतदाताओं में से 1129 मतदाताओं ने मतदान किया।
नगर पंचायत नंदप्रयाग में 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 2265 मतदाताओं में से 1733, नगर पंचायत थराली में 47.89 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 2967 मतदाताओं में से 1421 मतदाता,
नगर पंचायत गैरसैंण में 64.65 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 5251 मतदाताओं में से 3395 मतदाता, नगर पंचायत पोखरी में 61.43 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 3656 मतदाताओं में से 2246, नगर पंचायत पीपलकोटी में 75.37 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 2701 मतदाताओं में से 2036 मतदाताओं ने अपने मता​धिकार का प्रयोग किया।
इंसेट–
पोलिंग पार्टियों की वापसी हुई शुरु
गोपेश्वर। निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद पाेलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो गई है। पार्टियों द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रुम में निर्वाचन सामग्री जमा करवाई जा रही है। रात साढ़े आठ बजे तक 35 पोलिंग पार्टियों ने निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रुम में जमा करवा दी थी।

कहां क्या रही स्थिति-

नगर पालिका गोपेश्वर 64.86 प्रतिशत

नगर पालिका गौचर 66.45 प्रतिशत

नगर पालिका ज्योतिर्मठ 59.95 प्रतिशत

नगर पंचायत नंदानगर 80.93 प्रतिशत

नगर पंचायत थराली 47.89 प्रतिशत

नगर पंचायत पीपलकोटी 75.37 प्रतिशत

नगर पंचायत नंदप्रयाग 76.51 प्रतिशत

नगर पंचायत गैरसैंण 64.65 प्रतिशत

नगर पंचायत पोखरी 61.43 प्रतिशत

नगर पालिका कर्णप्रयाग के आईटीआई और इड़ाबधाणी बूथ पर मतदान चल रहा है।

error: Content is protected !!