तीन मकान आंशिकरुप से जली, आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, एक बुजुर्ग महिला लापता–
उत्तरकाशी, 27 जनवरी 2025: उत्तरकाशी के मोरी विकास खंड के सावणी गांव में आग लगने से नौ मकान धूंधूंकर जल गए और तीन मकान आंशिकरुप से जल गई हैं। मकानों में आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पा रहा है।

राजस्व विभाग के साथ ही पुलिस विभाग, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम रात को ही मौके के लिए रवाना हो गई थी, जो तड़के तीन बजे गांव में पहुंची। गांव में तीन दिनों से पानी की सप्लाई भी बाधित है, जिससे आग बुझाने के लिए पानी भी कम पड़ा।
बताया जा रहा है कि आग लगने से नौ मकान पूर्ण और तीन आंशिकरुप से आग की भेंट चढ़े हैं। इनमें 16 परिवार निवास करते थे। दो मकानों को आग से बचाने के लिए पूरी तरह से तोड़ दिया गया है।
पूरे अग्निकांड में 20 से 25 परिवार प्रभाावित हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है किसी मकान में पूजाघर में दीए से आग लगी होगी। अग्निकांड के बाद से एक बुजुर्ग महिला गायब है। जिला प्रशासन ने प्रभावित गांव में पानी, बिजली और राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधितअधिकारियों को निर्देश दिए हैं।