चमोली: चमोली और रुद्रप्रयाग के छह डाकघरों में आधार सेंटर शुरू​–

by | Jan 29, 2025 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

जनता को अब अपने क्षेत्र में ही मिलेगी आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने की सुविधा पढ़ें कहां शुरू हुए आधार सेंटर–

गोपेश्वर, 29 जनवरी 2025: प्रधान डाकघर गोपेश्वर की ओर से चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के छह डाकघरों में आधार सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया है। एक जनवरी से आधार सेंटर का संचालन शुरू किया गया है।

इससे लोगों को अपने क्षेत्र में ही आधार कार्ड बनवाने और संशोधन की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा शिशुओं के आधार कार्ड को बनवाने के लिए लोगों को दूरस्थ आधार सेंटरों की छान नहीं मारनी पड़ेगी।

डाक अधीक्षक टीएस गुसाई ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड बनवाने से वंचित न रहे, इसके लिए गौचर, पोखरी, नागनाथ, अगस्त्यमुनि, गैरसैंण, नंदप्रयाग और कर्णप्रयाग में एक जनवरी से आधार सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 10 वर्ष तक की बालिकाओं के आधार नामांकन के साथ ही सुकन्या खाते भी खोले जा रहे हैं। इसके लिए बालिका का जन्म प्रमाणपत्र, अभिभावक का आधार कार्ड व पेन कार्ड की कॉपी ली जाएगी। इसके अलावा महिला सम्मान बचत पत्र योजना के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!