चमोली: जनपद को मिलीं 28 नई एएनएम, सीएमओ और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष ने सौंपे नियुक्ति पत्र–

by | Feb 4, 2025 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम, वर्चुअलीजुड़े स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत–

गोपेश्वर, 04 फरवरी 2025: चमोली जनपद को मंगलवार को 28 एएनएम मिल गई हैं। जिला पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा​धिकारी डॉ. अ​भिषेक गुप्ता और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअली माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी एएनएम अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पालन कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने में सहयेाग करें।


कार्यक्रम में मौजूद नवनियुक्त एएनएम-

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने कहा कि सभी एएनएम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने और दूरस्थ क्षेत्र की गर्भवती व नौनिहालों के टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सीएमओ डॉ. अ​भिषेक गुप्ता ने एएनएम को पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपरवाण, जिला हेल्थ विजिटर गंगोत्री रड़वाल, अपर प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, जिला आईईसी समन्वयक उदय सिंह रावत के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!