चमोली में 107 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा, 9947 छात्र-छात्राएं होंगे परीक्षा में शामिल–
गोपेश्वर, 04 फरवरी 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी जो 11 मार्च तक संचालित होगी। इसके लिए चमोली जनपद का शिक्षा विभाग उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। जनपद में इस बार बोर्ड परीक्षा में 9947 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
जिनमें 5010 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट और 4937 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल में हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 107 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर, जीआईसी कर्णप्रयाग, ज्योतिर्मठ, थराली और गैरसैंण को परीक्षा संकलन केंद्र बनाया गया है।
जनपद में जीआईसी कुनीगाड, नैल खंसर, गोदली, चौंडी, सवाड़ और जूनियर हाईस्कूल चोटिंग संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी से सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई है।