चमोली: जनप्रतिनि​धियों ने बुराली गांव के नाले की मरम्मत कराने की मांग उठाई–

by | Feb 4, 2025 | आपदा, चमोली | 0 comments

पिछले साल बरसात में इसी नाले के मलबे से गांव में हुआ था भारी नुकसान, स्थानीय लोगों में है आक्रोश–

गोपेश्वर, 04 फरवरी 2025: नगर क्षेत्र के बुराली गांव के ग्रामीणों ने गांव के पास बहने वाले नाले का सुधारीकरण कार्य कराने की मांग की है। इस नाले के मलबे से पिछले साल बरसात में गांव में भारी नुकसान हुआ था।

मंगलवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस नाले को ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 सालों से वे इस नाले का सुधारीकरण व सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सिंचाई विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

पिछली बरसात में इस नाले का मलबा कई घरों में घुस गया था, जिससे गांव में भारी नुकसान हुआ था। आज भी इसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। फिर बरसात में यह नाला उनके लिए मुसीबत बन सकता है। लेकिन सिंचाई विभाग का कहना है कि उनके पास नाले में कार्य करने के लिए बजट नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि कोठियालसैंण के घरों का गंदा पानी भी इसी नाले में आ रहा है, जिससे पूरे गांव में बदबू फैल रही है। उन्होंने जल्द से जल्द नाले पर सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद सजवाण, दीवान सिंह, जयवीर सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!