रुद्रप्रयाग के स्यूंपुरी गांव में हुई घटना, फायर यूनिट की टीम भी पहुंची, मकान में रखा सारा सामान जला–
रुद्रप्रयाग, 14 फरवरी 2025: स्यूंपुरी गांव के एक मकान में पानी गर्म करने की रॉड में आग लगने से शॉर्ट सर्किट होने पर मकान में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
यह घटना शुक्रवार को सुबह साढ़े बजे घटी। स्यूंपुरी गांव के आयुष नेगी ने जिला आपदा कंट्रोल रुम को सूचना दी कि उनके घर के पास धीरेंद्र सिंह बर्त्वाल पुत्र जयवीर सिंह बर्त्वाल के मकान में आग लग गई है। उस मकान में धीरेंद्र की माता पितांबरी देवी रहती हैं।
कहा कि ग्रामीणाें ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के सामने सभी विवश हैं। आग नहीं बुझ पा रही है। जिस पर फायर स्टेशन रतूड़ा से फायर यूनिट, रेस्क्यू यूनिट के साथ ही पुलिस चौकी दुर्गाधार से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
दुर्गाधार पुलिस चौकी के प्रभारी कुलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी गर्म करने के लिए लगाई रॉड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, जिससे बढ़ी अनहोनी होने से बच गई।