चमोली: जिलाा​धिकारी ने कहा समाधान के बाद फिर आई शिकायत तो देना होगा स्पष्टीकरण–

by | Feb 14, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

डीएम संदीप तिवारी ने की सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा, कहा जनता की समस्याओं को गंभीरत से लें–

गोपेश्वर, 14 फरवरी 2025: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें। शिकायत के समाधान के बाद शिकायतकर्ता से नियमित फीडबैक के लिए कॉल करते रहें। जिला स्तर पर निस्तारित होने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान करें, शासन स्तर की शिकायत को तुरंत उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें।

अपर परियोजना निदेशक को मनरेगा व विधायक निधि से संबंधित कार्यों की शिकायत पर तुरंत जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि शिकायत के समाधान होने की सूचना देने के बाद शिकायतकर्ता फिर शिकायत करता है तो संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन एल-1 में 251 और एल-2 में 42 शिकायत दर्ज की गई। जिनके समाधान के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई चल रही है। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!