जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने किया सड़क का निरीक्षण तो विभाग ने लगाई जेसीबी–
गोपेश्वर, 16 फरवरी 2025: पिछले चार माह से बदहाल स्थितिमें पड़ी लासी-सरतोली सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर पीएमजीएसवाई की ओर से रविवार को सड़क पर जेसीबी लगाकर मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम से भेंट कर सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में बताया। जिस पर डीएम ने चमोली तहसील प्रशासन को मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिवार के नायब तहसीलदार दीपशिखा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने सरतोली गांव में सड़क के खस्ताहाल स्थानों को चिन्हित कर यहां जेसीबी से सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए।
रविवार को पीएमजीएसवाई की ओर से जेसीबी से सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खस्ता हालत में होने से वे वाहनों में आवाजाही भी नहीं कर पा रहे थे।