प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजी गई महिला, गुलदार के हमले नहीं हो रहे कम, ग्रामीणों में दहशत–
नई टिहरी, 19 फरवरी 2025: लमगांव पुलिस थाने के समीप गुलदार ने दिनदहाड़े एक महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। महिला को ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को पट्टी भदूरा की बाैंसाडी निवासी मीना देवी एंव शारदा देवी दाेनाें महिलाएं अपने गांव के नजदीक पुलिस थाने के निकट मजियालीताेकमे घास काटने गई थी कि घास काटते वक्त अपराह्न साढ़े 11 बजे मजियालीपहाडी के पास घात लगाये बैठे गुलदार ने मीना देवी पत्नी मदन सिह पंवार उम्र 55 वर्ष पर जानलेवा हमला कर दिया हमले के दाैरान महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही घास काट रही महिला शारदा देवी ने हाै हल्ला कर किसी तरह साथी महिला काे गुलदार के चंगुल से बचाया।
महिलाएं उसे वहां से उठाकर पुलिस थाने की ओर ले आई, यहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घायल महिला के उपचार हेतु तात्कालिक सहायता दे दी गई है। कहा कि घटना स्थल के आसपास छह सदस्यीय गश्त टीम तैनात कर दी गई है।