ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की मदद से शव को खाई से निकाला, गांव में मचा कोहराम–
जोशीमठ, 22 फरवरी 2025: जोशीमठ तहसील के पगनो गांव में एक महिला की करीब 250 मीटर नीचे खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। महिला की मौत पर गांव में कोहराम मचा है। महिला का पांच साल का एक बेटा भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पगनो गांव के सूरज सिंह पंवार की 26 साल की पत्नी माधुरी शनिवार को सुबह अपनी सास के साथ चारा-पत्ती लेने जंगल गई थी। जंगल में घास लेने के दौरान चट्टान का पत्थर छिटककर माधुरी के सिर पर जा लगा, और वह करीब 250 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, कुछ देर बार एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। महिला का पति विदेश में नौकरी करता है जिसे घटना के बारे में सूचना दे दी गई है।