तीन मार्च को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में होंगे सम्मानित, कई किताबों की रचना कर चुके सतीश डिमरी–
गोपेश्वर, 22 फरवरी 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में तैनात व साहित्सकार सतीश डिमरी को इस साल का उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान दिया जाएगा। देहरादून में तीन मार्च को आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति एस भदौरिया की ओर से सतीश डिमरी को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें बताया गया है कि उन्हें उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान (मंगलेश डबराल पुरस्कार) से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। तीन मार्च को आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्हें सम्मान स्वरूप एक लाख 51 हजार रुपये, सम्मान पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया जाएगा।
सतीश डिमरी ने अब तक ””अनोखा दोस्त””, ””कोई अपना सा””, ””सीता के आंसू”” पुस्तकें लिखी हैं। साथ ही धार से बिछड़ी हुई उपन्यास भी लिख चुके हैं। कुछ कृतियां प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं। उनके इस चयन पर जनपद के साहित्यकारों ने उत्तराखंड भाषा संस्थान का आभार जताया है।