दहशत: गुलदार ने खेत में घास निकाल रही महिला को जान से मार डाला, ग्रामीणों में दहशत–

by | Feb 25, 2025 | ब्रेकिंग, रूद्रप्रयाग | 0 comments

पांच खेतों से अपने जबड़े में घसीटकर लाया, यहां कई महिलाओं पर हमला कर चुका है गुलदार, बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे ग्रामीण–

रुद्रप्रयाग, 25 फरवरी 2025: रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के देवल गांव में मंगलवार को गुलदार ने एक महिला को मार डाला। गुलदार महिला को अपने जबड़े में दबाकर पांच खेतों तक घसीटकर लाया। तब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक गुलदार भाग गया।

सूचना मिलने पर वन विभाग और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला अकेले अपने खेतों में घास निकाल रही थी, उसी समय गुलदार आ धमका और महिला पर हमला कर दिया।

कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनीं हुई है, लेकिन वन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। यहां गुलदार के आदमखोर होने से लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पूर्व ब्लॉक के लम्वाड़ गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। स्थानीय जनप्रतिनि​धियों ने लगातार दो दिनों तक वन विभाग के ​खिलाफ आंदोलन कर गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई।

error: Content is protected !!