चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर यहां पलट गया ट्रक, लगा जाम–

by | Feb 27, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

संकरी सड़क और भूस्खलन क्षेत्र होने के कारण ट्रक पलटा, हाईवे के दोनों ओर लगा लंबा जाम–

गोपेश्वर, 27 फरवरी 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका बाजार से कुछ दूरी पर बीच हाईवे पर एक ट्रक पलट गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

यह घटना अपराह्न साढ़े तीन बजे की है। तब से मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी नहीं पहुंची है।

जोशीमठ, पीपलकोटी, पांडुकेश्वर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग क्षेत्र के लोग भी जाम में फंसे हुए हैं। बारिश होने के कारण सवारियां वाहनों में ही सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जोशीमठ के सामाजिक कार्यकर्ता कमल रतूड़ी का कहना है कि वे पोखरी से एक धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग कर लौट रहे थे, लेकिन छिनका में हाईवे बंद होने से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

error: Content is protected !!