रुद्रप्रयाग जनपद के गांवों में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग–
चंद्रापुरी, 27 फरवरी 2025: रुद्रप्रयाग जनपद में इन दिनों गुलदार की धमक से लोग सहमे हुए हैं। चंद्रापुरी क्षेत्र के बांसवाड़ा-जलई सड़क पर लोगों ने गुलदार को घूमते देखा। जिससे लोगाें में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है।
दो दिन पहले जनपद के जखोली क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को खेतों में ही अपना शिकार बना दिया था। वन विभाग ने महिला को मारने वाले गुलदार के आदमखोर घोषित कर दिया है। वहीं, लम्वाड़ गांव में गुलदार ने हमला कर एक महिला को बुरी तरह घायल कर दिया था।