उत्तराखंड: सीमा क्षेत्र माणा कैंप के पास हुआ हिमस्खलन, 3 गंभीर घायल, 16 सुर​क्षित निकाले, रेस्क्यू जारी–

by | Feb 28, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बदरीनाथ हाईवे बर्फ से ढका होने से नहीं जा पा रही एनडीआरएफ, अब एयर फोर्स से ली जा जाएगी मदद–

जोशीमठ, 28 फरवरी 2025: चमोली जनपद से लगे चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के समीप भारी हिमस्खलन होने से कई मजदूरों के दबने की सूचना है। 16 का रेस्क्यू कर दिया गया है, जबकि तीन गंभीर मजदूरों को सेना अस्पताल भेजा जा रहा है।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण बंद होने से एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं जा पा रही है।

चमोली के जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा से माणा पास के बीच हिमस्खलन हुआ है। इसमें क्या नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी ली जा रही है। रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स से मदद ली जा रही है।

error: Content is protected !!