बदरीनाथ हाईवे बर्फ से ढका होने से नहीं जा पा रही एनडीआरएफ, अब एयर फोर्स से ली जा जाएगी मदद–
जोशीमठ, 28 फरवरी 2025: चमोली जनपद से लगे चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के समीप भारी हिमस्खलन होने से कई मजदूरों के दबने की सूचना है। 16 का रेस्क्यू कर दिया गया है, जबकि तीन गंभीर मजदूरों को सेना अस्पताल भेजा जा रहा है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के हनुमान चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण बंद होने से एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं जा पा रही है।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा से माणा पास के बीच हिमस्खलन हुआ है। इसमें क्या नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी ली जा रही है। रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स से मदद ली जा रही है।