बदरीनाथ हाईवे खुला, बीआरओ के अधिकारी दिन रात लगे थे हाईवे को सुचारु करने में, बदरीनाथ हाईवे पर आई कई ग्लेशियर–
गोपेश्वर, 01 मार्च 2025: दिन और रात में कड़ी मेहनत कर सीमा सड़क संगठन बीआरओ ने आखिरकार अपनी मशीनें माणा गांव तक पहुंचा दी हैं। बदरीनाथ धाम तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह से सुचारु कर दिया गया है। हाईवे पर कंचन गंगा, रड़ांग बैंड व अन्य जगहों पर 11 फीट तक हिमखंड आए थे, विषम भौगोलिक परिस्थितियों में हिमखंडों को काटकर सीमा सड़क संगठन की मशीनें माणा गांव पहुंच गई हैँ। अब माणा कैंप में हुए हिमस्खलन हादसे में लापता मजूदरों की खोजबीन के लिए टीमें माणा जा सकेंगी।
बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बतायाा कि दिन रात हिमखंडों को काटकर हमारी मशीनें बदरीनाथ धाम और माणा पहुंच गई हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में यह काम किसी चुनौति से कम नहीं था, लेकिन हमारे जवानों ने कड़ी मेहनत से यह कर दिखाया है। हमारी मशीनों ने बर्फ को काटकर बदरीनाथ और माणा तक रास्ता सुचारु कर दिया है। उन्होंने बीआरओ के सभी अधिकारियों और जवानों की हौसलाआफजाई की है।