दस मार्च को डीजी कार्यालय देहरादून में करेंगे धरना प्रदर्शन, पढ़ें, क्यों आंदोलन कर रहे कर्मचारी–
गोपेश्वर, 05 मार्च 2025: हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने पदोन्नति व समायोजन की मांग को लेकर बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। एसोसिएशन की ओर से 10 मार्च को डीजी कार्यालय देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के आह्वान पर चमोली शाखा की ओर से बुधवार से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना भी दिया। एसोसिएशन की मांग है कि उनकी पदोन्नति उसी स्थान पर रहते हुए की जाए जहां पर वे तैनात हैं।
साथ ही कनिष्ठ सहायक अधिसंख्यकों का समायोजन किया जाए। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश कपरूवाण ने बताया कि पदोन्नति और समायोजन की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन महानिदेशक की हठधर्मिता के चलते इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते बुधवार से सभी मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
साथ ही सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को ज्ञापन भी भेजा। जिसमें कहा है कि जल्दी पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में पदोन्नति बाधित हो जाएगी। इसलिए चिकित्सक, फार्मेसी अधिकारी/नर्सिंग अधिकारी, आशुलिपिक की भांति उनका भी यथास्थान शीघ्र पदोन्नति की जाए।
धरने पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कपरुवाण, संरक्षक पीएस रावत, जिला मंत्री नवीन चंद्र सेमवाल, मुकेश कुमार, रोहित बिष्ट, पुष्कर नेगी, आशीष रावत, योगेंद्र चौहान, गिरीश ध्यानी, तनुजा के साथ ही कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।