पीजी कॉलेज गोपेश्वर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई शुरू–
गोपेश्वर, 05 मार्च 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वार्षिक खेल शुरू हो गए हैं। खेलों का विधिवत शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो. अमित जायसवाल ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में खेल शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों में प्रतिभाग करना अति आवश्यक है।क्रीड़ा सचिव डॉ ललित तिवारी ने बताया कि खेलों के प्रथम चरण में वालीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कबड्डी (छात्र वर्ग) में विजेता कला संकाय, उपविजेता विज्ञान संकाय रहे। कबड्डी (छात्रा वर्ग) में विजेता कला संकाय एवं उपविजेता बीएड संकाय रहे। शतरंज (छात्र वर्ग) में विजेता- कला संकाय एवं उपविजेता- विज्ञान संकाय रहा।
शतरंज (छात्रा वर्ग) में विजेता विज्ञान संकाय एवं उपविजेता बीएड संकाय रहा। वालीबॉल छात्र एवं छात्रा वर्ग में कला संकाय विजयी रहा एवं छात्र एवं छात्रा वर्ग में उपविजेता वाणिज्य संकाय रहा। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार, डॉ रमाकांत यादव, डॉ भावना मेहरा, डॉ नाभेन्द्र गुसाईं, डॉ कनिका बड़वाल, डॉ राजेश कुमार, डॉ सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।