चमोली: आयुर्वेद विभाग का प्रोजेक्ट स्वर्ण तेजस कार्यक्रम हुआ शुरू —

बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने की दिशा में बढ़ता कदम, वि​भिन्न विद्यालयों में बच्चों को ​खिलाया स्वर्णप्राशन–

गोपेश्वर, 05 मार्च 2025: राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद नई दिल्ली के द्वारा प्रोजेक्ट स्वर्ण तेजस कार्यक्रम उत्तराखंड के समस्त जनपदो में आयुर्वेद विभाग के माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है।

उपरोक्त प्रोजेक्ट में 1 से 15 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को स्वर्णप्राशन दिया जाना है।आयुर्वेद में वर्णित स्वर्णप्राशन बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,साथ ही बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यन्त लाभकारी है।

इसके निरंतर सेवन से बच्चों में सम्पूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद करता है एवं बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाता है।बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करते हुए श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगो से लड़ने में रक्षा करता है।

“स्वर्णप्राशन कार्यक्रम जनपद चमोली” के अंतर्गत आज दिनांक 5 मार्च 2025 को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी चमोली डॉ श्रवण कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय देवपुरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चिकित्साप्रभारी डॉ प्रीति वर्मा द्वारा स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

जिसमें श्री गुरु राम राय पंथी में 80 स्कूली बच्चों द्वारा स्वर्णप्राशन की प्रथम डोज ली गयी, कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय आयुष मिशन श्री अर्जुन नेगी,श्री खिलाफ राम एवं ममता देवी अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!