शीतकालीन चारधाम यात्रा का संंदेश लेकर उत्तरकाशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, की मां गंगा की पूजा अर्चना–
उत्तरकाशी, 06 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपद उत्तरकाशी पहुंचे। प्रधानमंत्री शीतकालीन चारधाम यात्रा का संदेश लेकर यहां पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवासस्थलमुखबामेंस्थित गंगा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ आरती और पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने हर्षिल में दूर-दूर तक फैली हिमाच्छादित चोटियों का करीब से दीदार किया।

हर्षिल समुद्र तल से 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर और मनोरम पर्यटन स्थल है। यहां से हिमालय की छठा पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है। पीएम मोदी ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का दीदार किया। पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग और बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया।
स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। महिलाएं यहां परंपरागत वेशभूषा में पहुंची थीं। पीएम ने भी उनका अभिवादन किया। इसके बाद मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली से की। कहा, म्यारा प्यारा भै भैण्यों, मेरी स्यवा सौंली। उन्होंने जौनसारी टोपी पहनी थी।
पीएम मोदी ने माणा हिमस्खन की घटना पर खेद व्यक्त किया। कहा कि उत्तराखंड को हर सीजन में ऑन सीजन बनाएंगे। शीतकालीन यात्रा की सफलता पर सीएम धामी की पीठ भी थपथपाई।
पीएम मोदी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा देवभूमि की आभा बदलेगा, हमारी डबल इंजन की सरकार विकास करेगी। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब बीस मिनट में धामों की दूरी तय होगी। चमोली के टिम्मरसैंण महादेव को पर्यटन सर्किट से जोड़ेंगे।