यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, ग्राम प्रधान/प्रशासक नयन सिंह कुंवर ने जताया आभार–
गोपेश्वर, 07 मार्च 2025: दशोली ब्लॉक के ग्राम पंंचायतलांसी में संचालित केंद्रीत आजीविका विकास परियोजना के वित्तीय सहयोग से एचडीएफसी बैंक के सहयोग से हिमोत्थान सोसाइटी के द्वारा ग्राम स्तर पर गठित उत्पादक समूह के कृषि यंत्र वितरित किए गए।
महिलाओं को कृषि यंत्र चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

यह प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करेगा। जिससे महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी। ग्राम प्रधान/प्रशासक नयन सिंह कुंवर के द्वारा हिमोत्थान समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।