जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, विभागवार योजना बनाने के दिए निर्देश–
गोपेश्वर, 11 मार्च 2025: जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्मकालीन राजधानी परिक्षेत्र गैरसैंण में अवस्थापना विकास का प्लान तैयार करें। कहा कि अगले 25 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएं।
गैरसैंण में अवस्थापना विकास व जरूरी सुविधाओं के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने लोनिवि को निरीक्षण भवन के विस्तारीकरण, डेयरी विभाग को सिमली दुग्ध प्लांट का विस्तारीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यूपीसीएल को बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने, शिक्षा विभाग को गैरसैंण में पुस्तकालय तैयार करने, नगर पंचायत और पेयजल विभाग को वर्षा जल संग्रह का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

खंड विकास अधिकारी को नगर का ड्रेनेज सिस्टम व नगर के सौंदर्यीकरण, सरकारी भवनों और दुकानों की कलर कोडिंग, सिंचाई विभाग को खनसर घाटी के गदेरे में सुरक्षा दीवार का प्रस्ताव बनाने, कृषि व सिंचाई विभाग को जल संरक्षण व सिंचाई के लिए संयुक्त योजना बनाने और कृषि व उद्यान विभाग को हाइड्रोपोनिक्स तकनीकी व फ्लोरीकल्चर पर विशेष फोकस करने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से भराड़ीसैंण में आधुनिक अस्पताल के प्रस्ताव पर डीएम ने कहा कि इसमें एक्स-रे, वेंटीलेटर, ईसीजी सहित अन्य संसाधनों को शामिल करते हुए पुन: प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही ट्रांजिट अस्पताल का प्रस्ताव बनाने को भी कहा। बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।