चमोली: भोलेभाले लोगों से लाखों रुपये और सोने की ठगी करने वाला ज्वैलर्स हुआ गिरफ्तार–

by | Mar 13, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

ज्वैलर्स नेपाल बॉर्डर पर हुआ गिरफ्तार, चमोली पुलिस ने बनाई थी विशेष टीम, कई जगहों पर ठगी कर चुका था ज्वैलर्स–

गोपेश्वर, 13 मार्च 2025: चमोली जनपद के नंदानगर ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राहकों से लाखों रुपये और सोने की ठगी करने वाले ज्वैलर्स को चमोली पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि 19 जनवरी 2025 को अशोक सिंह फर्स्वाण पुत्र बहादुर सिंह फर्स्वाण निवासी ग्राम चरबंग नंदानगर घाट द्वारा थाना नंन्दानगर पर आकर सूचना दी गयी की कस्बा नन्दानगर बाजार में आँचल ज्वैलर्स नाम से एक दुकान है जिसे दिलीप शाह नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जा रहा था। मेरे द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए सोने के गहने बनाने के लिए दिलीप शाह को 4 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन जब दिसम्बर 2024 को मैं दिलीप शाह की दुकान पर जेवर लेने गया तो उसकी दुकान पर ताला लगा हुआ था। मेरे द्वारा उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो उसका नम्बरबन्द आ रहा है।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर में तत्काल मु0अ0सं0-05/25, धारा-316(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा मामले को गंभीरता को देखते हुए थाना नन्दानगर पुलिस को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

विवेचना के दौरान पाया गया कि दिलीप शाह पिछले 8-10 वर्षों से नंदानगर बाजार में ज्वैलरी की दुकान चला रहा था जिसके द्वारा और भी कई लोगों से सोने के गहने बनाने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे और सोना जमा किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा 09 स्थानीय लोगों से लगभग 09 लाख 65 हजार रुपये व पुराना सोना लेकर ठगी की गयी है।

अभियुक्त दिलीप शाह पुत्र स्व. रामबाबू निवासी ग्राम जाफरपुर वार्ड न.12 थाना बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार की गिरफ्तारी हेतु थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा बिहार पुलिस से जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ की अभियुक्त का ससुराल जनकपुर नेपाल में है व अभियुक्त के द्वारा बिहार में भी कई लोगों के साथ इसी तरह पैसे व सोने की ठगी की गयी है। अभियुक्त के नेपाल भागने की संभावनाओं के दृष्टिगत चमोली पुलिस की एक विशेष टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर के क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी।

सर्विलांस सेल चमोली की टेक्निकल टीम के द्वारा भी लगातार अभियुक्त की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार प्रयागराज उत्तर प्रदेश, सीतामढ़ी बिहार, मोतिहारी एवं अन्य स्थानों पर अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम ने उक्त स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी।

नौ मार्च को पुलिस टीम की कुशल सुरागरसी पतारसी एवं सर्विलांस सेल द्वारा दी गयी सटीक जानकारी के आधार पर अभियुक्त दिलीप शाह को नेपाल बॉर्डर सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया गया। जिसे स्थानीय न्यायालय से 04 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर जनपद चमोली लाया गया। बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के समक्ष आरोपी को पेश किया गया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम-

1.उ0नि0 मनोज भट्ट

2.हे0कानि0 प्रकाश कंडवाल

3.कानि0चन्दननगरकोटी(एस0ओ0जी चमोली)

4.कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत (सर्विलांस सेल चमोली

error: Content is protected !!