चमोली: केदारनाथ यात्रा पर जाने से पहले घोड़े-खच्चरों का हो पंजीकरण, जल्द हो व्यवस्था–

by | Mar 21, 2025 | चमोली, चारधाम | 0 comments

जनप्रतिनि​धियों ने की पहल, मुख्य पशु चिकित्सा​धिकारी से मिले और ज्ञापन ​सौंपा–

गोपेश्वर, 21 मार्च 2025: केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्रा में रुद्रप्रयाग, चमोली जनपद के साथ ही वि​भिन्न जनपदों से घोड़े-खच्चर भी तीर्थयात्रियों को केदारनाथ तक ले जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच जाते हैं।

चमोली जनपद के जनप्रतिनि​धियों ने घोड़े-खच्चरों का समय से पंजीकरण किए जाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने कहा कि घोड़े-खच्चरों का यात्रा पंजीकरण लाइसेंस बनाने के लिए स्वास्थ्य पंजीकरण करवाया जाना नितांत जरुरी है। गत वर्ष की यात्रा के दौरान बिना पंजीकरण के चमोली के घोड़े-खच्चरों को वापस भेज दिया गया था। उन्होंने शीघ्र घोड़े-खच्चरों के पंजीकरणा की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!