ग्रामीणों ने ढोल दमाऊं से किया स्वागत, महिलाओं ने नंदिनी को बताया बालिकाओं का प्रेरणास्रोत–
गोपेश्वर, 22 अप्रैल 2025: चमोली जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर नंदिनी कश्यप का जनपद के विभिन्न जगहों पर फूल मालाओं से स्वागत हुआ। मंगलवार को अपने निजी दौरे पर माता-पिता के साथ गोपेश्वर पहुंची नंदिनी इससे पहले कर्णप्रयागगौचर में आयोजित खेल विभाग के कार्यक्रम में मौजूद रही। दोपहर 12 बजे नंदिनी गोपेश्वर पहुंची। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता दिगंबर सिंह रावत, पपेंद्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने नंदिता का फूल मालाओं से स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने

नंदिता को चारधाम चित्र भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष संदीप रावत ने नंदिता को भविष्य में और भी बेहतर खेलने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद नंदिता देवर खडोरा गांव पहुंची। यहां चंडिका मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों ने उसका ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर दिगंबर सिंंह रावत, पुष्पेंद्र झिंक्वाण, ज्योति, चंद्रकला, मनोज रावत, नीलम, ऊषा, सुनीता, हिमांशु, प्रियांशु, सुमित, अभय रावत, ग्राम प्रधान विरेंद्र कठैत, सैन सिंह रावत, हेम पुजारी, मीना रावत, मनीषा कठैत, जुपली देवी, संगीता आदि मौजूद रहे।