दवाईयों का स्टॉक रजिस्टर, एक्सपायरी दवाईयों और अस्पताल में मौजूद दवाईयों के बारे में ली जानकारी–
गोपेश्वर, 29 अप्रैल 2025: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन के क्रम में सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली पुनीत कुमार ने मंगलवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर के औषधि भंडार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आयुष्मान लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली और एक्सपायरी व दवाईयों के स्टॉक रजिस्टर जांचे।

सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मंगलवार को अपराह्न करीब एक बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंचे। वे सीधे जिला अस्पताल के औषध भंडार कक्ष में पहुंचे। उनके साथ सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह राणा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताभ जोशी, ड्रग इंस्पेक्टर हार्दिक भट्ट भी मौजूद रहे।
उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग धनिक और डॉ. अमित जैन से अलग-अलग समय पर चिकित्सकों की मौजूदा स्थिति, उपकरण व दवाईयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट एसएस भंडारी से आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के बारे में भी पूछा।