किरुली गांव में अराध्य देव विश्वकर्मा मंदिर में तीन दिवसीय मेला संपन्न, देवताओं ने भक्तों को दिया आशीर्वाद–

by | Sep 17, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

  

पीपलकोटी। बंड क्षेत्र के किरुली गांव में अराध्य देव भगवान विश्वकर्मा ने ढोल की थाप पर अद्भुत नृत्य किया। महिलाओं, ध्याणियों और भक्तगणों ने अपने अराध्य देवता के दर्शन किए और अपने परिवार, ईष्ट मित्रगणों की मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद प्राप्त किया। किरुली गांव के प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में तीन दिनों से चल रहा अनुष्ठान पूजा अर्चना और पूर्णाहूति के साथ संपन्न हो गया है। अनुष्ठान के समापन के दिन विश्वकर्मा भगवान ने अपने अवतारी पुरुष जगदीश कुमार पर अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बंडवाल, रघुवीर लाल, सौरभ भाटिया, बस्ती लाल, दरवानी लाल, शंकर लाल, प्रदीप कुमार, देवेंद्र आदि उपिस्थत थे। 

error: Content is protected !!