आस्था: केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में हो रहा यात्रा कर बेहतर संचालन–

by | May 11, 2025 | आस्था, रूद्रप्रयाग | 0 comments

दस दिन में ही सवा दो लाख पहुंची तीर्थयात्रियों की संख्या, चारधाम में सबसे अ​धिक यात्री पहुंचे केदारनाथ, घोड़े-खच्चरों का शुरू हुआ वि​धिवत संंचालन, देखें वीडियो–

गौरीकुंड, 11 मई 2025: रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, जिला पंचायत और तहसील प्रशासन के कुशल यात्रा प्रबंधन से केदारनाथ की तीर्थयात्रा का बेहतर संचालन होने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दस दिनों में केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 226583 पहुंच गई है। केदारनाथ धाम में मौसम सुहावना बना हुआ है,

और यात्रा मार्ग पर भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध होने से तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है। पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने खबर प्रसारित की है कि जनपद में प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा सकुशल चल रही है। केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। टोकन व्यवस्था के माध्यम से श्रद्धालु सुगम तरीके से बाबा के दर्शन कर रहे हैं।

जिला​धिकारी सौरभ गहरवार यात्रा संचालन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। जिला​धिकारी जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकर करने के बाद अ​धिकारियों को निर्दे​शित कर रहे हैं।

error: Content is protected !!