चमोली: उर्गम घाटी में तीन दिवसीय रिंगालहैंडीक्राफ्ट का प्रशिक्षण शुरू–

by | Jun 2, 2025 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

यूनेस्को और जनदेशस्वै​च्छिक संगठन की ओर से शुरू किया गया प्र​शिक्षण, क्षेत्र की महिलाएं ले रही प्र​शिक्षण–

जोशीमठ, 01 जून 2025: यूनेस्को नई दिल्ली और जनदेश स्वैच्छिक संगठन की ओर से उर्गम घाटी में रिंगालहैंडीक्राफ्ट का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसमें 25 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं।

जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास विलुत्प हो रहे कौशल को बचाने के साथ उसे आगे बढ़ाना है। यूनेस्को का भी यही प्रयास है कि लोगों को लोगों को रोजगार से जोड़ते हुए परंपरागत कौशल को बचाया जाए।

बताया कि प्रशिक्षण में रिंगाल के फूलदान, पूजा की टोकरी, कंडी, सोल्टी, कमलदान आदि बनाने के बारे में जानकारी दी जएगी। मास्टर ट्रेनर धरमलाल ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। कहा कि मैने इस कला को अपना जीवन समर्पित कर दिया।

इसी कला ने मुझे इंग्लैंड की आर्ट गैलरी तक पहुंचाया। हम छोटे-छोटे आइटम बनाकर हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के साथ अपनी आजीविका को भी बढ़ा सकते हैं। इस दौरान देवग्राम के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, जयचंद डुंगरियाल, अनीता देवी, काली देवी, फ्यूंली देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!