बंड संगठन और पिटकुल के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की होगी बैठक, ये बिंदु होंगे शामिल–
गोपेश्वर, 10 जून 2025: बंड क्षेत्र के एतिहासिकसेमलडाला मैदान पर अब जल्द फैसला हो जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्थानीय लोगों के आंदोलन को देखते हुए बंड विकास संगठन और पिटकुल के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित की है। यह बैठक बुधवार को आयोजित होगी। अब इस बैठक में सेमलडाला मैदान पर कुछ फैसला आने की उम्मीद है।
बंड क्षेत्र का सेमलडाला मैदान खेल गतिविधियों का एकमात्र स्थल है। इसके अलावा यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक साप्ताहिक बंड मेला भी आयोजित होता है। इमरजेंसी में हेलिकॉप्टर भी यहीं लेंड होते हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में पिटकुल के अधिशासी अभियंता और बंड विकास संगठन के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि पिटकुल के अधिशासी अभियंता ने पत्र से अवगत कराया है कि उन्हें पीपलकोटीसेमलडाला में जमीन आवंटित हुई है।
यहां पर 1.20 हेक्टेयर भूमि पिटकुल के नाम पर दर्ज है। इस जगह पर चमोली में टीएचडीसी की 444 मेगावाट विष्णुगाड़पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना, एनटीपीसी की 520 मेगावाट तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना सहित अलकनंदा घाटी में प्रस्तावित अन्य परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली की निकासी के लिए 400 केवी का सब स्टेशन बनना है। पिटकुल द्वारा यहां निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने इस मामले में दोनों पक्षों के साथ बुधवार को दोपहर सवा तीन बजे बैठक बुलाई है। इस बैठक में मामले के समाधान निकलने की उम्मीद है। इधर, पीपलकोटीसेमलडाला मैदान में मंगलवार को भी स्थानीय लोगों का धरना, प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने मामले में सकारात्मक कार्रवाई के बाद ही आंदोलन स्थगित करने का एलान किया है।