कई वाहनों की हुई चेकिंग, कहीं काली फिल्म उतरी तो कहीं यातायात उल्लंघन के मामले आए सामने, तब हुए कार्रवाई–
गोपेश्वर, 10 जून 2025: चमोली पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशनलगाम’ के तहत सड़कों, नदियों के किनारे, कॉलेज, हॉस्टल के आसपास, वाहनों में बैठकर शराब पीने वाले व्यक्तियों और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता रोकना और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली चमोली पुलिस टीम द्वारा बद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UP-72CA-4064 कार को रोका गया। जिसके शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर ही वाहन के शीशों से काली फिल्म को हटाकर वाहन चालक सोनू पुत्र मूलचंद्र, निवासी रामपुर प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
कोतवाली ज्योतिर्मठ क्षेत्रान्तर्गत सांय कालीन गश्त के दौरान मलारी-जोशीमठ रोड बड़गांव के पास कुछ युवक सड़क किनारे बैठकर शराब पीते हुए पाए गए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर पुलिस द्वारा चार युवकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हे दोबारा ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी।