होनहार: चमोली जनपद के इस युवा ने दूसरी बार में उत्तीर्ण कर ली नीट की परीक्षा, क्षेत्र में खुशी का माहौल–

by | Jun 15, 2025 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

प्रधानाचार्य और विधायक समेत कई जनप्रतिनि​धियों ने दी शुभकामनाएं, युवाओं के लिए बताया प्रेरणास्रोत–

गोपेश्वर, 15 जून 2025: दशोली विकासखंड के कठूड़ गांव निवासी जतिन रौतेला ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जतिन ने दूसरी बार में यह सफलता हासिल की है। उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय में की और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई गोपेश्वर में निजी विद्यालयों से की। जतिन के पिता प्रेम सिंह रौतेला सेना सेे सेवानिवृत हैं और माता गृहणी है।

बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, प्रधानाध्यापिका डॉ. शशि देवली, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, निवर्तमान प्रधान लक्ष्मण कनवासी, सुनील नाथन, महिला अध्यक्ष ऊषा, डॉ. मोहन बिष्ट, संंदीप तिवारी, देवेंद्र बर्त्वाल, रिंकु रावत, सुमन रौतेला के साथ ही कुल पुरोहित दिनेश थपलियाल आदि ने जतिन को शुभकामनाएं दी।

शनिवार को जैसे ही नीट परीक्षा का परिणाम आया और कठूड़ गांव के जतिन के उत्तीर्ण होने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नाथन ने बताया कि जतिन की प्रारं​भिक​शिक्षा गांव में पूरी हुई, जबकि दसवीं क्राइस्ट एकेडमी और 12वीं की पढ़ाई पीस प​ब्लिक स्कूल गोपेश्वर से की।

कहा कि जतिन पहले से ही एक शांत व सरल स्वभाव का रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब उन्होंने एक आनलाइन प्रतियोगिता कराई थी तो जतिन ने उस प्रतियोगिता में भी स्थान प्राप्त किया था।

error: Content is protected !!