चमोली: 162 काश्तकारों से वापस लिए जाएंगे किसान निधि के 17 लाख रुपये–

by | Jun 30, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने की प्रधानमंत्री किसान निधि की समीक्षा, अपात्र पाए गए किसानों को भेजे गए नोटिस–

गोपेश्वर, 30 जून 2025: चमोली में प्रधानमंत्री किसान निधि में अपात्र पाए गए 162 काश्तकारों से 17 लाख 68 हजार रुपये की वसूली होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर चिह्नित किसानों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को पीएम किसान निधि की समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि जिले में पीएम किसान निधि योजना के तहत 46 हजार 874 किसान लाभांवित किए जा रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में योजना के संपादन के लिए की गई ई-केवाईसी और आधार लिंक से जिले के 162 किसानों की आय मानकों से अधिक पाए जाने पर उन्हें अपात्र पाया गया।

ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश के क्रम में नियमानुसार चिह्नित किसानों द्वारा 17 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि जमा की जानी है। जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी और सभी एसडीएम को केंद्र सरकारों के निर्देश के क्रम में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर संबंधित किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

बताया कि अपात्र किसान ऑनलाइन रिफंड के माध्यम से भी धनराशि जमा करवा सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से pmkishan.gov.in पर ऑनलाइन रिफंड की सुविधा शुरू की गई है।

error: Content is protected !!