चमोली में संग्रह अमीन के पद पर तैनात बलवीर सिंह पडियार को सेवानिवृत्ति पर उपलब्ध कराया गया पेंशन पट्टा और सभी देयकों के चेक–
गोपेश्वर, 30 जून 2025: चमोली जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल शुरु की है। अब किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें मौके पर ही सभी देयकों का भुगतान कर लिया जाएगा। उनकी विदाई समारोह में ही सभी देयकों का भुगतान किया जाएगा।
राजस्व विभाग में चमोली में संग्रह अमीन पद पर तैनात बलवीर सिंह पडियाार 36 वर्ष की सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हुए तो उनकी विदाई के दौरान प्रशासन की ओर से पेंशन पट्टा सहित सभी देयकों के भुगतान के चेक उपलब्ध कराकर विदाई दी गई।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने संग्रह अमीन के पद पर तैनात बलवीर सिंह पडियार को विदाई समारोह में भी सभी देयकों के भुगतान कर दिए गए। जनपद में यह पहला मामला है, जब सेवानिवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी देयकों के भुगतान कर दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक कर्मचारियों व अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के लंबे समय बाद देयकों के भुगतान होते थे, इसके लिए वे तहसील, संबंधित विभाग और ट्रेजरी के चक्कर लगाते थे। अब कोशिश रहेगी कि सेवानिवृत्ति के दिन ही उन्हें पेंशन पट्टा व सभी देयकों का भुगतान करने के साथ भेजा जाए।
इस कार्य में नायब तहसीलदार राकेश देवली, नायब नाजिर राजस्व लेखाकार जितेंद्र सिंह की बड़ी भूमिका रही। उन्हें भी विदाई समारोह में सम्मानित किया गया।