चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल–

by | Jul 2, 2025 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

गोपेश्वर में जिला पंचायत सदस्य सीट पर नामांकन के लिए पहुंचे थे तीनों, उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल–

गोपेश्वर, 02 जुलाई 2025: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाड़ी के पास एक कार सड़क किनारे ही डिवाइडर पर टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य के नामांकन फार्म लेने के लिए तीनों लोग नारायणबगड़ से गोपेश्वर पहुंचे थे। वापस जाते वक्त यह हादसा हुआ।

कार में सवार संदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह और पवन बिष्ट पुत्र माधव सिंह, ग्राम हरमनी, चमोली तथा पंकज सिंह पुत्र मंगल सिंह गोपेश्वर से हरमनीनारायणबगड़ जा रहे थे। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंकज सिंंह को गंभीर चोटें आई हैं।

error: Content is protected !!