31 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, देर रात मिली सूचना पर की पुलिस ने कार्रवाई–
जोशीमठ, 06 जुलाई 2025: जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर आर्मीटीसीपी से औली की तरफ परिवहन की जा रही अंग्रेजी शराब की 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।
जिनमें 24 पेटी शराब और 7 पेटी बीयर शामिल है। पुलिस ने शराब की पेटियों के साथ नेपाली मूल के तीन लोगों को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शराब ले जा हे बोलेरो वाहन को भी सीज कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चेकिंग में मनोज सिंह नेगी, ग्राम सुवा, थाना धारचुला, जिला पिथौरागढ़, प्रेम नेपाली, ग्राम नियापानी, चौकी लामरा, जिला जुमला अंचल, करनाली नेपाल, हाल निवास जोशीमठ और अनुज नेपाली, निवासी उमखला, चौकी लामरा, जिला जुमला अंचल, करनाली, नेपाल, हाल निवास जोशीमठ को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को 60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर चमोली पुलिस सतर्क है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है।