2599 महिलाओं ने कराए नामांकन, ग्रामीण क्षेत्रों में गरमाया चुनाव प्रचार, गली मोहल्लों में चहल-पहल–
गोपेश्वर, 07 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में इन दिनों खूब चहल-पहल बनीं हुई है। देहरादून के साथ ही कई अन्य शहरी क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी भी अपने गांव पहुंच गए हैं। कई लोग पंचायत चुनाव में प्रतिभाग भी कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बाद सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। वहीं जिले में हुए कुल 4382 नामांकनों में 2599 नामांकन महिलाओं ने किए हैं। जिले की 615 ग्राम पंचायतों, 244 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत के अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए करीब 60 प्रतिशत नामांकन महिला उम्मीदवारों ने जमा किए हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चमोली जिले में ग्राम प्रधान के लिए 1660 नामांकन पत्र भरे गए हैं। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 799 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 138 नामांकन हुए। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। नौ जुलाई तक जांच के बाद 10 और 11 को नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी। गांवों के गली मोहल्लों में इन दिनों रात तक भी चहल पहल बनीं हुई है। प्रचार प्रसार अपने पूरे सबाब पर है।