चमोली: राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला का भवन दो साल बाद भी आधा-अधूरा–
मुख्य भवन के अभाव में कक्षाओं के संचालन में आ रही समस्या, अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्य पूरा कराने की उठाई मांग–
गोपेश्वर, 11 जुलाई 2025: चमोली जनपद के निजमुला घाटी में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज निजमुला का निर्माणाधीन भवन दो साल से अधूरा पड़ा हुआ है। दो साल में भवन का सिर्फ ढांचा ही खड़ा हो पाया है। वहीं भवन के अभाव में विद्यालय की कक्षाओं के संचालन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
निजमुला घाटी के अंतर्गत जीआईसी निजमुला का पुराना मुख्य भवन जर्जर हो गया था, जिसे शिक्षा विभाग ने ध्वस्त करवाकर यहां नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया। लेकिन दो साल बाद भी नए भवन का काम पूरा नहीं हो पाया है। पीटीए अध्यक्ष बृजलाल और एसएमसी अध्यक्ष भीम सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि विद्यालय में मुख्य भवन ध्वस्त हो चुका है, कुछ कमरे हैं जिनमें शिक्षकों के बैठने से लेकर कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक टिन शेड बनाया है। नए भवन का काम कछुवा गति से चल रहा है। विद्यालय में वर्तमान में 189 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही है।
स्थिति यह है कि दो साल में भवन का ढांचा ही पूरा खड़ा नहीं हो पाया है। कक्षों की दीवारें पूरी नहीं बनी हैं। फिनिशिंग सहित अन्य कार्यों में भी समय लगेगा। भवन निर्माण की यही रफ्तार रही तो इसे पूरा होने में कई साल लग जाएंगे।
जबकि इसे एक साल में बनकर तैयार हो जाना था। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि भवन का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए कार्य को तेजी से करवाया जाए। ताकि बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न न हो।