चमोली: जोशीमठ पेयजल योजना अधर में लटकी, वन विभाग ने रोका पेयजल योजना का काम–

by | Jul 11, 2025 | चमोली, पेयजल | 0 comments

योजना के आखरी चरण पर फंसा योजना निर्माण का पेच, विभागीय लापरवाही पड़ रही स्थानीय लोगों पर भारी, एनओसी न मिलने से बड़ी दिक्कत–

जोशीमठ, 11 जुलाई 2025: बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा का सबसे पड़ा यात्रा पड़ाव जोशीमठ आज भी पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा है। एनटीपीसी और जल निगम की ओर से जोशीमठ पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है।

योजना का काम अंतिम चरण में पहुंच गया, ऐन मौके पर एनओसी का हवाला देते हुए वन विभाग ने काम रोक लिया है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने जल निगम से वन क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने के लिए पहले एनओसी लेने की बात कही है। अब विभागीय लापरवाही के चलते इसपर पेच फंस गया है।

सर्व विदित है कि जन आंदोलनों के बाद एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना की ओर से नगर में दीर्घकालीन पेयजल योजना के लिए करीब 16 करोड़ का बजट दिया। पेयजल निगम ने करीब 15 किमी लंबी इस योजना पर कुछ समय पहले काम शुरू किया। लाइन बिछाने के बाद मुख्य टैंक तक हाल ही में पेयजल निगम ने इसका ट्रायल किया जो सफल रहा।

इसके बाद मुख्य टैंक से नगर में सप्लाई होने वाले टैंक तक पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया, यह कार्य इन दिनों चल ही रहा था तभी वन विभाग ने यह कहते हुए कार्य रुकवा दिया कि कार्यदायी संस्था के पास वन भूमि में पेयजल लाइन बिछाने की अनुमति नहीं है। इससे नगर में पेयजल सप्लाई होने में अब और समय लगना तय है।

वन क्षेत्रा​धिकारी गौरव नेगी का कहना है कि कार्यदायी संस्था के पास वन भूमि में पेयजल लाइन बिछाने को लेकर विभाग की एनओसी नहीं थी, जिसके चलते कार्य रोक दिया गया है। विभाग से एनओसी मिलने के बाद कार्य को फिर से शुरू करवा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!