पहली बार अस्तित्व में आयी ग्राम पंचायत झींझी, 107 वोटर और 32 परिवार का गांव, अब नहीं जाना पड़ेगा ग्रामीणों को 10 किमी दूर इराणी–
गोपेश्वर, 12 जुलाई 2025: दशोली विकास खंड के निजमुला घाटी में एक नयी ग्राम पंचायत का उदय हुआ है। ग्राम पंचायत का नाम है झींझी। यहां 32 परिवरों में 107 वोटर हैं। बड़ी बात यह है कि पहली ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान भी निर्विरोध चुना गया है। ग्रामीणों ने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नेगी को ग्राम प्रधान की कमान सौंपी है।
उनके विरोध में चुनाव लड़ रहे दीपक नेगी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। प्रधान बनें मोहन नेगी ने कहा कि ग्रामीणों को ग्राम प्रधान से किसी भी काम को करवाने के लिए दस किमी की लंबी पैदल दूरी तय कर ईराणी गांव में जाना पड़ता था। अब गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा।
इधर, विकासखंड पोखरी में सात ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। पांच गांवों में एक-एक नामांकन किए गए, जबकि दो गांवों के अन्य दावेदारों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद यहां भी प्रधानों का निर्वाचन निर्विरोध कर दिया गया।
किमोठा के ब्रह्मचारी हरि किशन किमोठी, रडुवा में मनीषा देवी, नैल में दीपा देवी, बीणा तल्ला में सत्येंद्र सिंह नेगी और सटियाणा में जय प्रकाश डिमरी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए। यहां एक-एक नामांकन ही किया गया था। वहीं शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों सिनाऊ पल्ला और पनाई में भी आपसी सहमति से अन्य दावेदारों ने नाम वापस ले लिए। जिसके बाद सिनाऊ पल्ला में तेजपाल रावत निर्मोही और पनाई मं मीनाक्षी का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है।