झटका: आयोग ने चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर दो बजे तक के लिए रोका–
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, न्यायालय में सुनवाई के बाद ही होगा चुनाव चिन्ह आवंटन पर फैसला–
देहरादून, 13 जुलाई 2025: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी आदेश में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर न्यायालय की ओर से मतदाता सूची को लेकर जारी आदेश के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा एक स्पष्टता (clarification) प्रार्थना पत्र उच्च न्यायालय में दाखिल किया गया है।
जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। इस संबंध में आयोग की अधिसूचना(संशोधित) में निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि हेतु 14 जुलाई को उम्मीदवारों हेतु निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही को अपराह्न दो बजे तक स्थगित किया जाता है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।