पोखरी ब्लाॅक के ग्रामीण बचत केंद्र मसौली का है मामला, पुलिस की जांच में डेढ़ करोड़ रुपये का हुआ घोटाला–
गोपेश्वर, 16 जुलाई 2025: पुलिस ने पोखरी के ग्रामीण बचत केंद्र मसौली में हुए करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में पूर्व सचिव मोहनलाल और सहकारिता के कर्मचारी अमित सिंह नेगी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने लोगों की ओर से जमा की गई छोटी-छोटी बचत के पैसों को फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल दिया। स्थिति यहां तक रही कि मृतक व्यक्तियों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से धनराशि विड्राल की गई। वर्ष 2017 से 2023 के बीच ग्रामीण बचत केंद्र मसौली में भारी वित्तीय अनियमितता और गबन का मामला सामने आया। 13 जनवरी 2025 में सहायक विकास अधिकारी राजन कुमार ने थाना पोखरी में एक लिखित तहरीर दी।
जिसमें सेवानिवृत सचिव मोहन लाल और आंकिक अमित सिंह नेगी पर 7648559 रुपये के गबन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया। तहरीर के साथ सतवीर सिंह पंवार और कपिल कुमार (अपर जिला सहकारी अधिकारी) की अध्यक्षता में संपन्न विभागीय जांच रिपोर्ट को भी संलग्न किया गया। इसके आधार पर थाना पोखरी में गबन और वित्तीय अनियमितता का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी की अध्यक्षता में विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच शुरु की गई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि मामले में सहकारी समिति के अन्य अधिकारियों, सदस्यों और लेखाकारों की भूमिका की भी विवेचना की जा रही है। पुलिस जांच टीम में पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, हेड कॉस्टेबल हरेंद्र, नरेश पाल और कांस्टेबल प्रदीप कुकरेती शामिल रहे।