नंदानगर के बांजबगड़ गांव निवासी मनोज बिष्ट की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण नहीं हुआ स्पष्ट–
गोपेश्वर, 16 जुलाई 2025: नंदानगर के बांजबगड़ गांव निवासी मनोज बिष्ट के मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव अधिक दिन पुराना होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। अब विसरा जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है।
पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे बढ़नी थी, लेकिन बुधवार को रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि 13 जुलाई को मनोज का शव घांघरिया के जंगलों में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिला था। गोपेश्वर जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि शव पुराना होने के कारण मौत के कारणों काे लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। रिपोर्ट में मौत का समय पोस्टमार्टम की तिथि से 10 दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से विसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए पुलिस को सौंपा गया है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। एसपी ने बताया कि मामले में घोड़ा-खच्चर स्वामी देवेंद्र सिंह, उसका बेटा संदेश चौहान व उनके साथ कार्य करने वाले योगेश को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।