मृतक व्यक्ति के ट्रक में फंसे होने के कारण किया गया रेस्क्यू, ट्रक को जेसीबी की मदद से उठाया–
उत्तरकाशी, 17 जुलाई 2025: चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत्अदनीरौंतल मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:50 मिनट पर एक वाहन रौंतल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं। घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया।
मृतक व्यक्ति ट्रक में फंसा हुआ हैं। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। ट्रक को जेसीबी की मदद से उठाने की कोशिश की जा रही है।
घटना स्थल पर 108 एंबुलेंस, राजस्व टीम, पीएमजीएसवाई की जेसीबी व एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। हाइड्रा मशीन चिन्यालीसौड़ में है। जिसका ऑपरेटर उत्तरकाशी से भेजा गया है।
घायल का विवरण-
1- सूरज सिंह पुत्र श्री शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में उपचार के पश्चात जिसे हायर सेन्टर दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया हैं।
2- रामशंकर पुत्र श्री चन्द्रमोहन, उम्र 72 वर्ष, निवासी- ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़। 108 के माध्यम से जिसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ में लाया जा रहा हैं।
मृतक का नाम-
– अजय सिंह पुत्र श्री चन्दन सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी- कुमराडा, चिन्यालीसौड़।