16 जुलाई की है घटना, मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, जांच शुरू–
चमोली, 18 जुलाई 2025: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास-ससुर के खिलाफ हत्या व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला थाना जोशीमठ का है। बताया जा रहा है कि थराली क्षेत्र के सिलोड़ी गांव की खिला देवी पुत्री वीर सिंह की शादी दशोली विकासखंड के पलेठी गांव के धीरज से हुई थी। धीरज नेगी आईटीबीपी औली में तैनात है। खिला देवी भी अपने पति के साथ औली में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि उनकी शादी भी छह माह पूर्व हुई थी। 16 जुलाई को दोपहर में खिला देवी अपने कमरे में संदिग्ध परीस्थिति में फांसी के फंदे से लटकी मिली।
जब मायके पक्ष के लोगों को घटना की सूचना मिली तो वे भी औली पहुंच गए। मृतका के पिता वीर सिंह ने बेटी के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जोशीमठ थाने में उसके पति धीरज नेगी, पिता गुमान सिंह नेगी और माता पुष्पा देवी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की, जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।