128528 मतदाताओं ने किया मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाता सुबह तो युवा दोपहर में पहुंचे–
रूद्रप्रयाग, 24 जुलाई 2025: रुद्रप्रयाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली विकास खंड में वोट डाले गए।
चुनाव में कुल 62.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान ऊखीमठ विकास खंड में 72.40 प्रतिशत, अगस्त्यमुनि में 61.92 प्रतिशत तथा जखोली में 59.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीनों विकासखंडों में कुल 204062 में से 128528 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 72247 महिलाएं, 56280 पुरुष व एक अन्य शामिल रहे।

सभी विकासखंडों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से पूरी हुई। प्रशासन और निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया गया।