चमोली: प्रधान बनते ही इस गांव की ग्रामप्रधान ने पौधरोपण कर लिया विकास का संकल्प–

by | Aug 1, 2025 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

ग्रामीणों के साथ की बैठक, कहा आम लोगों की सहमति से बनेंगी गांव के विकास की योजना, सहभागिता से करेंगे गंव का विकास–

गोपेश्वर, 01 अगस्त 2025: दशोली ब्लॉक के टेड़ा खनसाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त करने के उपरांत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रभा देवी ने परिणाम के अगले ही दिन एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर न केवल ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया, बल्कि ग्राम विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की शुरुआत भी की।

इस अवसर पर प्रभा देवी ने सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा,

“यह जीत मेरी नहीं, पूरे गांव की है। आप सबके विश्वास, स्नेह और सहयोग के लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि टेड़ाखनसाल को स्वच्छ, समृद्ध और आत्मनिर्भर गांव के रूप में विकसित किया जाए। वृक्षारोपण से हमने ग्राम विकास की शुरुआत की है, जो अब जनसहभागिता से सतत रूप से आगे बढ़ेगी।”

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों सहित अनेक ग्रामीण, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार वृक्ष लगाए।

ग्रामवासियों ने भी अपने नए नेतृत्व के प्रति उत्साह और सहयोग का संकल्प लिया तथा ग्राम को एक हरित, सुरक्षित और प्रगतिशील पंचायत के रूप में आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।

ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित प्रभा देवी ने गांव में पौधरोपण कर विकास का संकल्प लिया। इस दौरान गांव में बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार को गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों के साथ ही निर्वाचित ग्राम प्रधान ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।

error: Content is protected !!