अन्य लोगों के चिल्लाने और पत्थर फेंकने के बाद जंगल की ओर भागा भालू, कई गांवों में भालू की बनीं दहशत–
चमोली, 07 अगस्त 2025: चमोली जनपद के गांवों में इन दिनों भालू की दहशत बनीं हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की डर से महिलाएं खेतों में हरी घास लेने भी नहीं जा पा रही हैं। ताजा मामला नारायणबगड़ विकास खंड के भगोती गांव का है।
बृहस्पतिवार को दोपहर में गांव के अन्य युवकों के साथ हरपाल सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ झिझोंणी गांव के निकट योजना के स्रोत पर गया था। तभी वहां पहले से मौजूद भालू ने अचानक हरपाल सिंह पर हमला कर दिया। अपने साथी पर भालू का हमला देखकर साथ में गए अन्य लोगों ने शोर मचाया। पत्थर और डंडे से भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
मौके पर लहुलूहानपड़े हरपाल सिंह को वे जैसे-तैसे गांव में लाए और उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक इलाज किया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।